कानपुर में नेवी जवान ने युवती से शादी का झांसा देकर किया रेप,
पीड़िता ने PM तक लगाई गुहार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर में एक युवती के साथ धोखा और दरिंदगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि भारतीय नेवी में कार्यरत एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर नशीला जूस पिलाया और फिर होटल में ले जाकर रेप किया। बाद में आरोपी ने कई बार अलग-अलग जगहों पर शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी से साफ इनकार कर दिया। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए अब पुलिस अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक को शिकायती पत्र भेजा है।
युवती ने भाई के दोस्त पर लगाया रेप का आरोप
पीड़िता मूल रूप से कानपुर देहात की रहने वाली है और काकादेव क्षेत्र में एक हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। युवती के मुताबिक, आरोपी युवक उसका जानकार है और उसके भाई का दोस्त भी है। वह सचेंडी का रहने वाला है और भारतीय नेवी में तैनात है। पहले उसका घर आना-जाना था, लेकिन धीरे-धीरे वह तब भी घर आने लगा जब पीड़िता का भाई मौजूद नहीं होता था।
नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया संबंध
चार साल से आरोपी युवती के पीछे पड़ा था। एक बार जब भाई घर पर नहीं था, तब आरोपी ने पीड़िता से दोस्ती करने की बात कही। बाद में शादी की बात कहकर उसे बाहर बुलाया। युवती कल्याणपुर इलाके में उससे मिलने गई, जहां आरोपी ने उसे नशीला जूस पिलाया और फिर ओयो होटल के एक कमरे में ले जाकर रेप किया।
शादी का झांसा देकर तीन साल तक शोषण
जब युवती को होश आया तो उसने विरोध किया, लेकिन आरोपी ने कहा कि वह शादी करेगा, इसलिए डरने की कोई बात नहीं। इसके बाद से 2022 से मार्च 2025 तक कई बार अलग-अलग जगहों पर आरोपी ने संबंध बनाए। लेकिन 5 मार्च को जब फजलगंज के एक होटल में युवती ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया और धमकी दी कि अगर उसने दबाव बनाया तो उसकी फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता अब न्याय के लिए संघर्ष कर रही है और उसने कहा है कि जब तक आरोपी को सजा नहीं मिलती, वह चैन से नहीं बैठेगी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।