श्रावण माह में धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़, पनीर रोल की जगह परोसा गया चिकन,
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
10 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
श्रावण मास के पवित्र माह में महराजगंज जनपद के नौतनवां कस्बे से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने हिन्दू श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर दिया है। यहां एक खाद्य प्रतिष्ठान में पनीर रोल की मांग करने पर श्रद्धालु को कथित रूप से चिकन परोस दिया गया, जिससे क्षेत्र में भारी रोष फैल गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पनीर की जगह दिया चिकेन
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नौतनवां कस्बे के गांधी चौक स्थित एक दुकान की है, जहाँ पीड़ित देवेश साहनी और उनके भाई ने पनीर रोल का ऑर्डर दिया था। लेकिन जब उन्होंने खाना खाया तो उन्हें चिकन होने का संदेह हुआ। पुष्टि होने पर मामला बिगड़ गया और दोनों भाई तत्काल थाने पहुंचे और दुकानदारों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दिखाई तत्परता, आरोपी गिरफ्तार
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांधी चौक स्थित दुकान पर छापा मारा और दो आरोपियों जिनमे दुकानदार मोहम्मद शमीम और उसके कर्मचारी तुफैल अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी मूल रूप से बहराइच जनपद के निवासी हैं और वर्तमान में वाल्मीकि नगर, नौतनवां में रहकर खाद्य व्यवसाय संचालित कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170/126/135 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इलाके में आक्रोश
वहीं घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया था, लेकिन पुलिस की तेज़ और निर्णायक कार्रवाई से स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की इस तत्परता की सराहना की है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि धार्मिक स्थलों और धार्मिक महीनों के दौरान ऐसे मामलों पर विशेष सतर्कता बरती जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें।