राजस्थान के थार में भारतीय सेना की शक्ति का प्रदर्शन,
राजनाथ सिंह बोले - पाकिस्तान ने अगर हिमाकत की तो तबाही तय
3 days ago Written By: Aniket Prajapati
राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाक सीमा से सटे लोंगेवाला बॉर्डर पर भारतीय सेना की एलीट यूनिट भैरव कमांडोज़ ने ‘ऑपरेशन थार शक्ति 2025’ में अपने अदम्य साहस और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। इस अभ्यास में इन्फैंट्री, आर्टिलरी और आर्मी एयर डिफेंस यूनिट्स ने भी हिस्सा लिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मौके पर पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा “ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी, लेकिन अगर उसने फिर से कोई गलती की तो इस बार पूरा पाकिस्तान तबाह हो जाएगा।”
‘थार शक्ति’ में दिखी सेना की आधुनिक ताकत ‘ऑपरेशन थार शक्ति’ में भारतीय सेना ने भविष्य के युद्ध की रणनीति को दिखाते हुए टैंक कॉलम मूवमेंट, तोपों की फायरिंग, और एयर सपोर्ट ऑपरेशन का अभ्यास किया। इस दौरान आर्मी एयर डिफेंस टीम ने कामीकाज़े ड्रोन से दुश्मन पर हमले की प्रैक्टिस की। सेना ने इस युद्धाभ्यास में AI आधारित टारगेटिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर टेक्नोलॉजी, स्वदेशी अर्जुन और टी-90 टैंक, और पिनाका रॉकेट सिस्टम जैसे आधुनिक हथियारों का उपयोग किया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य था भविष्य के युद्धों में आधुनिक तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रभावी इस्तेमाल सीखना और तीनों सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल बनाना।
1971 के लोंगेवाला युद्ध की यादें ताजा लोंगेवाला वही ऐतिहासिक जगह है, जहां 1971 के भारत-पाक युद्ध में पंजाब रेजीमेंट के सिर्फ 120 जवानों ने 2000 पाकिस्तानी सैनिकों और 40 टैंकों को रोक दिया था। रक्षा मंत्री ने इस शौर्य को याद करते हुए कहा “ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि हमारे साहस और संयम का प्रतीक है। जब तक आतंक की सोच जिंदा है, हमारा मिशन खत्म नहीं होगा।” राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की सेना न सिर्फ ताकतवर है, बल्कि मानवीय गरिमा और नीति के अनुरूप भी काम करती है।
तनोट माता मंदिर में पूजा कर बोले- मेरा जीवन धन्य हो गया रक्षा मंत्री ने जैसलमेर में स्थित तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और ‘बैटल एक्स’ डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल आशीष खुराना भी मौजूद थे। उन्होंने महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया और मनसा माता मंदिर के पास खेजड़ी के पेड़ पर रुमाल बांधकर मनोकामना व्यक्त की। राजनाथ सिंह ने 1965 के युद्ध में मंदिर पर गिरे उन बमों को भी देखा जो नहीं फटे थे। उन्होंने कहा— “तनोट माता के दर्शन कर गर्व महसूस कर रहा हूं, ये स्थान हमारी आस्था और शौर्य दोनों का प्रतीक है।”
पाकिस्तान पर दोहरी मार, जनरल मुनीर की बढ़ी मुश्किलें भारत की सैन्य ताकत देखकर पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पहले ही तनाव में हैं, वहीं अफगान लड़ाके भी पाकिस्तान को खुली चुनौती दे रहे हैं। अफगान तालिबान डूरंड लाइन को बॉर्डर मानने से इनकार करते हैं और खैबर पख्तूनख्वा (KPK) को अपना हिस्सा बताते हैं। तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना को ललकारते हुए कहा “अगर हिम्मत है तो इस पार आओ, जंग का मज़ा चखाओ।” पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारियों का भी कहना है कि अब मुनीर के सामने “एक तरफ भारत की ताकत और दूसरी तरफ अफगान खतरा” दोनों से निपटना मुश्किल हो गया है।