मुजफ्फरनगर में देह व्यापार के लिए मजबूर करता था पति, पत्नी ने की गला घोंटकर हत्या,
पोस्टमॉर्टम से खुला मर्डर का राज़
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मुजफ्फरनगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी। आरोप है कि पति उसे देह व्यापार के लिए मजबूर करता था और उसके अश्लील वीडियो भी बनाता था। इस उत्पीड़न से तंग आकर पत्नी ने 21 जून को पहले पति को नशीली दवा खिलाई और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन जब पति के भाई ने हत्या का आरोप लगाया और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, तो सच्चाई उजागर हो गई।
युवक की मौत पर परिवार को पत्नी पर पहले से था शक
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के मदीना चौक इलाके की है। यहां रहने वाला सलमान (38) अपनी पत्नी शाहीन के साथ रहता था। दोनों की शादी पांच साल पहले हुई थी और उनका चार साल का एक बेटा भी है। परिवार में सलमान के माता-पिता और भाई फैसल भी साथ रहते थे। 21 जून को सलमान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पत्नी शाहीन ने दावा किया था कि सलमान ने आत्महत्या की है। लेकिन सलमान के परिवार वालों को उस पर पहले से शक था।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सलमान की मौत गला दबाकर हुई थी। इसके बाद भाई फैसल ने अपनी भाभी शाहीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने शाहीन को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। शुरुआत में शाहीन ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
देह व्यापार के दबाव में तंग आकर पत्नी ने की पति की हत्या
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शाहीन ने खुलासा किया कि सलमान उसे देह व्यापार के लिए मजबूर करता था और उसके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर दूसरों को भेजता था। इसी वजह से उसने सलमान को खत्म करने की योजना बनाई। शाहीन ने सलमान के लिए कीमा बनाया और उसमें नशे की गोलियां मिलाकर उसे खिला दिया। सलमान के बेहोश होते ही उसने दुपट्टे से गला घोंट दिया और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल दुपट्टा और नशीली दवाइयां बरामद कर ली हैं। शाहीन को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच सीओ सिटी राजू साव और सीओ खतौली रामाशीष यादव की निगरानी में की गई।