मुज़फ्फरनगर में होटल कर्मचारी द्वारा रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल,
कांवड़ यात्रा से पहले पुलिस सतर्क
1 months ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन से लेकर आमजन तक को झकझोर दिया है। दरसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक होटल कर्मचारी रोटी पर थूककर उसे तंदूर में सेंकता नजर आ रहा है। वहीं वीडियो सामने आते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के मुताबिक़, ये घटना मुज़फ्फरनगर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के कांवड़ मार्ग स्थित "लज़ीज चिकन होटल" की है। यहां आरोपी की पहचान शाहनवाज पुत्र अब्दुल अज़ीज़, निवासी दक्षिणी कृष्णापुरी, थाना खालापार, के रूप में हुई है। वायरल वीडियो में शाहनवाज रोटी पर थूककर उसे तंदूर में सेंकते देखा गया है। जिसके बाद जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों में आक्रोश फैल गया और कई यूज़र्स ने इसे पुलिस को टैग करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।
आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
वहीं विडिओ वायरल होने के बाद, सीओ सिटी राजू कुमार साव ने जानकारी देते हुए बताया कि, वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में शाहनवाज ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है। उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 117, 126 और 35 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार यह वीडियो दो दिन पुराना है।
कांवड़ यात्रा से पहले प्रशासन सख्त
गौरतलब है कि, आने वाली 11 जुलाई से 9 अगस्त तक सावन मास के दौरान कांवड़ यात्रा आयोजित होने जा रही है। इस यात्रा में लाखों की संख्या में शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर विभिन्न शहरों की ओर प्रस्थान करते हैं। यात्रा के दौरान मुज़फ्फरनगर प्रमुख पड़ावों में से एक है, और इसीलिए यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
सीओ सिटी ने बताया है कि, कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी ढाबों और होटलों के मालिकों के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रियों को शुद्ध और साफ भोजन मिल सके। वायरल वीडियो के बाद खुफिया विभाग भी सतर्क कर दिया गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है।
हिन्दू संगठनों ने जताई आपत्ति
वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद कई हिन्दू संगठनों ने सख्त आपत्ति जताई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इसी दबाव के बीच पुलिस ने भी तेजी से कार्रवाई की और स्थिति को नियंत्रित किया।