मुजफ्फरनगर में 55 साल के व्यक्ति ने युवती से की छेड़छाड़,
लड़की ने सड़क पर जमकर पीटा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मुजफ्फरनगर जिले के खालापार कोतवाली क्षेत्र में सिटी सेंटर के पास एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां 55 साल के एक व्यक्ति ने बीच सड़क पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ की। युवती ने साहस दिखाते हुए न सिर्फ आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा, बल्कि सड़क पर ही सबके सामने उसकी जमकर पिटाई भी की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद युवती ने थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भीड़ का फायदा उठाकर किया बैड टच
घटना सिटी सेंटर के बाहर की है, जहां कुछ लड़कियां खरीदारी कर रही थीं। तभी रियाज नाम का 55 वर्षीय व्यक्ति, जो पान मंडी का रहने वाला है, वहां से गुजरा और भीड़ का फायदा उठाते हुए एक युवती के पीछे से अश्लील हरकत कर दी। युवती ने जैसे ही महसूस किया, तुरंत उसे पकड़ लिया और सड़क पर ही कई थप्पड़ मारे। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया, लेकिन पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
पुलिस ने 50 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले
युवती की शिकायत पर पुलिस ने करीब 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान की। उसके बाद उसे खालापार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में रियाज ने स्वीकार किया कि वह पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है, लेकिन कभी किसी ने उसके खिलाफ शिकायत नहीं की। इस बार युवती की बहादुरी के कारण वह कानून के शिकंजे में आ गया।
170 BNS के तहत केस दर्ज
इस घटना से जुड़े दो वीडियो सामने आए हैं। पहले वीडियो में रियाज युवती से छेड़छाड़ करते हुए और उसकी पिटाई खाते हुए नजर आ रहा है। दूसरे वीडियो में पुलिस ने दिखाया है कि आरोपी का वही हाथ टूटा हुआ है, जिससे उसने युवती को गलत तरीके से छुआ था। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ 170 BNS के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
छेड़छाड़ मामले में पुलिस की सख्ती आरोपी गिरफ्तार
सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि आरोपी को ट्रैक करने के लिए 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। रियाज ने कबूल किया है कि उसने जानबूझकर गलत हरकत की थी। पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया।