मुजफ्फरनगर में राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या,
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र से मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज हत्या की खबर सामने आई। गांव नावला निवासी 29 वर्षीय राजमिस्त्री गुलशेर की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह सुबह करीब 7:45 बजे अपनी बाइक से रोज की तरह मजदूरी के लिए निकला था। गुलशेर सरधना थाना क्षेत्र के राडधना गांव में अपने बहनोई गुलफाम के पास राजमिस्त्री का काम करता था। जब वह काफी देर तक काम पर नहीं पहुंचा तो उसके बहनोई गुलफाम ने फोन किया। फोन किसी और व्यक्ति ने उठाया और बताया कि गुलशेर को गोली लगी है और उसका शव भूपखेड़ी-मुजाहिदपुर रजवाहे की पटरी पर पड़ा है। इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
राजमिस्त्री की हत्या पर परिजनों ने उठाए सवाल
सूचना मिलते ही परिजन और मंसूरपुर पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो परिजनों ने विरोध जताया। उनका कहना था कि पहले हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। गुलशेर के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं और वह नवंबर से अपने बहनोई के यहां रहकर राजमिस्त्री का काम कर रहा था। परिजनों ने बताया कि गुलशेर की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह मेहनतकश और शांत स्वभाव का था। घटना को लेकर गांव में भी गुस्से का माहौल है।
पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा शव
पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से कुछ सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इस जघन्य हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को अब प्रशासन से जल्द इंसाफ की उम्मीद है।