मुज़फ्फरनगर में रात के सन्नाटे में ताबड़तोड़ फायरिंग,
नकाबपोश बदमाशों ने मकान को बनाया निशाना, इलाके में फैली दहशत
20 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में एक बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के पुरकाजी थाना क्षेत्र के खेड़की गांव में देर रात नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दो संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।
रात 1:20 बजे हुई वारदात, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
यह फायरिंग की घटना गांव के ही निवासी मिथुन कुमार के घर की है। मिथुन ने बताया कि 4 जुलाई की रात करीब 1:20 बजे तीन नकाबपोश बदमाश उनके घर के बाहर आए और कई राउंड फायरिंग की। बदमाशों के चेहरे नकाब से ढके हुए थे और उन्होंने सीधे मकान की तरफ गोली चलाई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। गोलीबारी की आवाज से आसपास के लोग डर के मारे घरों से बाहर नहीं निकले। पूरी वारदात घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
गांव के प्रधान से रंजिश का आरोप
मिथुन कुमार ने इस हमले के पीछे गांव के मौजूदा प्रधान सोमपाल को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि उन्होंने प्रधान के खिलाफ RTI के जरिए शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिसके चलते दोनों के बीच पहले से तनातनी चल रही थी। मिथुन को शक है कि प्रधान की मिलीभगत से ही यह हमला कराया गया है।
पुलिस ने बताया पुराना विवाद वजह
SSP संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मिथुन और उसके पड़ोसियों के बीच पुराना विवाद चल रहा है। नवंबर 2024 में मिथुन के भाई अभिषेक पर एक व्यक्ति को गोली मारने का आरोप लगा था और तब से दोनों पक्षों में कानूनी मुकदमेबाजी जारी है। SSP के अनुसार, मौके पर मिथुन के घर के गेट पर किसी गोली के निशान नहीं मिले, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। मिथुन ने खुद CCTV फुटेज अपने वकील और मीडिया को भेजी है। पुलिस ने घटना के समय घर पर मौजूद दो पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी सिटी और सीओ के नेतृत्व में विशेष टीम जांच में जुटी हुई हैं।