मुज़फ्फरनगर में नॉनवेज होटल और शराब की दुकानें बंद,
कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क
15 days ago
Written By: STATE DESK
श्रावण मास के पवित्र आरंभ के साथ ही मुज़फ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय और सतर्क हो गया है। हर साल की तरह इस बार भी लाखों शिवभक्त कांवड़ लेकर गंगा जल लाने और भगवान शिव को अर्पित करने निकलते हैं। इसे देखते हुए जिले में व्यापक सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
शहर भर में नॉनवेज होटल और शराब की दुकानें बंद
धार्मिक भावनाओं और सावन की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी नॉनवेज होटल और शराब की दुकानों को पूर्णतः बंद करा दिया गया है। होटल संचालकों ने भी प्रशासन की अपील का सम्मान करते हुए अपने प्रतिष्ठानों पर तिरपाल डाल दिए हैं और साइन बोर्ड तक ढक दिए हैं। यह कदम प्रशासन और आमजन के बीच बेहतर तालमेल और धार्मिक संवेदनशीलता को दर्शाता है।
मीनाक्षी चौक पर अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायज़ा
कांवड़ यात्रा मार्ग पर खासकर मीनाक्षी चौक जैसे मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राउंड लेवल पर तैयारियों का जायज़ा लिया। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारियों ने स्थल पर पहुंचकर दिशा-निर्देश जारी किए। स्थानीय दुकानदारों ने भी प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का भरोसा जताया है।
सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम
कांवड़ यात्रा मार्गों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, विवाद या असामाजिक गतिविधियों से निपटने के लिए अधिकारी पूरी तरह से चौकस हैं।