मुजफ्फरनगर में ढाबे पर खाने में प्याज डालने से भड़के कांवड़िए,
तोड़फोड़ का वीडियो वायरल, पुलिस कर रही जांच
18 days ago
Written By: STATE DESK
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक विचलित कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर स्थित श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ देव मिलन वैष्णो ढाबे पर देर रात कांवड़ियों की एक टोली ने खाने में प्याज डालने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की है। वहीं इस घटना का एक कथित विडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रही कांवड़ियों की टोली रात करीब 1:00 बजे ढाबे पर रुकी थी। आरोप है कि, भोजन में प्याज डाले जाने पर कांवड़िए गुस्से में आ गए और उन्होंने ढाबे पर मौजूद फर्नीचर व सामान को नुकसान पहुंचाया। इस घटना के दौरान एक व्यक्ति घायल भी हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया शांति
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थाना पुरकाजी पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को समझाकर शांत कराया गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए कांवड़ियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया।
क्या बोले SP ?
वहीं मामले पर जानकारी देते हुए, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा है कि, "कांवड़ यात्रा के दौरान एक ढाबे पर खाने में प्याज दिए जाने के विरोध में कुछ कांवड़ियों द्वारा तोड़फोड़ की गई। मौके पर पुलिस पहुंची और हालात पर काबू पाया। मामले की सीसीटीवी फुटेज जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो वायरल हो चुका है और सोशल मीडिया पर लोग घटना को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कांवड़ियों के व्यवहार की आलोचना की है तो कुछ ने धार्मिक भावनाओं के नाम पर ढाबों में सतर्कता की मांग की है।