मुजफ्फरनगर में 30 वर्षीय राजमिस्त्री की गोलियों से हत्या,
पुलिस और परिजनों में हुआ तीखा हंगामा
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। यहां रतनपुरी थाना क्षेत्र के भड़सू-भूपगढ़ी रोड पर सुबह अपने काम के लिए निकले एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भूनकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान नावला गांव निवासी 30 वर्षीय राजमिस्त्री गुलशेर पुत्र नसीम के रूप में हुई है।
काम पर जाते समय मारी गईं गोलियां
मिली जानकारी के मुताबिक, गुलशेर रोजाना मेरठ के रार्धना और सरधना क्षेत्रों में चिनाई का काम करता था और वहां तक डेली अप-डाउन करता था। आज सुबह जैसे ही वह घर से निकला, उसी वक्त बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी। चश्मदीदों के अनुसार हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
मौके पर हंगामा, पुलिस से झड़प
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर हंगामा शुरू कार दिया। इस दौरान शव को उठाने को लेकर पुलिस और पीड़ित परिजनों के बीच तीखी झड़प भी हुई। स्थिति को देखते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं हंगामा शांत होने के बाद मौके पर उपस्थित पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में गुलशेर के शरीर पर दो गोली लगने की पुष्टि हुई है। वहीं घटनास्थल पर फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन का काम जारी है।
हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं
पुलिस के अनुसार अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन मामले की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया गया है। एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।