मुजफ्फरनगर में वन दरोगा ने किया पत्रकारों पर लाठी से हमला,
वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें वन विभाग के दरोगा आदित्य शर्मा द्वारा मीडियाकर्मियों पर डंडा चलाने की कोशिश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना न सिर्फ स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले के रूप में भी देखी जा रही है।
खैर के पेड़ों की चोरी के मामले में पहुंचे थे पत्रकार
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय की है जब कुछ पत्रकार वन विभाग से खैर के पेड़ों की कथित करोड़ों रुपये की चोरी पर पक्ष जानने पहुंचे थे। पत्रकारों की टीम जब मौके पर मौजूद थी, उसी दौरान वन दरोगा आदित्य शर्मा ने न सिर्फ उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि डंडा चलाने की कोशिश भी की।
वायरल वीडियो से भड़का जनाक्रोश
वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही मीडिया जगत और आम जनमानस में जबरदस्त नाराज़गी फैल गई। वीडियो में दरोगा का आक्रामक और अनुशासनहीन रवैया साफ तौर पर देखा जा सकता है, जिससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या वन विभाग में किसी बड़े भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश की जा रही है?
पत्रकार संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
वहीं इस घटना के बाद विभिन्न पत्रकार संगठनों ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला करार देते हुए दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सबकुछ खैर की अवैध कटान और लकड़ी तस्करी को छुपाने के लिए किया जा रहा है।
प्रशासन पर भी उठे सवाल
वहीं अब सवाल प्रशासनिक कार्यशैली पर भी उठ रहे हैं कि, क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ सवाल पूछने पर पत्रकारों को इस तरह से धमकाया जाएगा? इस मामले पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन बढ़ते दबाव को देखते हुए कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।