मुजफ्फरनगर में कोहरे ने बड़ा हादसा डाला: पानीपत-खटीमा मार्ग पर छह से अधिक वाहन आपस में टकराए,
कई घायल
4 days ago
Written By: Aniket Prajapati
गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण मुजफ्फरनगर जिले के नए मंडी कोतवाली क्षेत्र में पानीपत-खटीमा मार्ग पर तेज दुर्घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया। दृश्यता न के बराबर होने से एक तेज रफ्तार ट्रक पहले डिवाइडर से टकरा गया और कुछ ही मिनटों के भीतर उसके बाद स्कूल वैन सहित छह से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। दुर्घटना में कई लोग हल्की चोटें लेकर घायल हुए हैं और मार्ग पर लंबा जाम लग गया जिससे यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को निकाला गया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर मार्ग को सामान्य कराया।
कैसे हुआ हादसा और अफ़रा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह घना कोहरा और फैक्ट्रियों से उठता काला धुआँ दोनों मिलकर दृश्यता को और घटा रहे थे। एक तेज रफ्तार ट्रक पहले ही डिवाइडर से भिड़ गया था। उसके कुछ ही देर बाद रफ्तार सीमित रखने के बावजूद अन्य वाहन आपस में टकरा गए। मौके पर चीख-पुकार मची और यात्री डर गए। कई गाड़ियां सड़क पर खड़ी हो गईं जिससे वहां भारी जाम लग गया।
स्थानीय मदद से बची बड़ी तबाही, घायलों को मिली प्राथमिक चिकित्सा
स्थानीय लोगों ने तुरंत पहुंच कर घायल यात्रियों की मदद की और प्राथमिक उपचार दिया। कुछ लोगों को निजी वाहनों में बैठाकर पास के अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने भी सूचना मिलते ही पहुंच कर राहत और बचाव का काम शुरू किया। लगभग दो घंटे में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर मार्ग खुलवाया गया और यातायात बहाल हुआ।
चोटिल चालक का बयान और वाहन क्षति
दुर्घटना में घायल कार चालक उपेंद्र कुमार ने बताया कि वे ग्राम खोल से मवाना (मेरठ) जा रहे थे। उन्होंने कहा कि बहुत घना कोहरा था और फैक्ट्रियों के काले धुएं से स्थिति और खराब थी। वे धीरे-धीरे 30–35 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रहे थे, जब आगे पहले से रुकी गाड़ियों के कारण एक वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। उनकी कार आगे और पीछे दोनों ओर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उपेंद्र को सिर में हल्की चोट और साथ बैठे व्यक्ति को कमर में चोट आई, पर अब दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। उपेंद्र ने स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता की तारीफ की, जिससे जल्दी राहत और व्यवस्था संभव हुई।