मुजफ्फरनगर में थाने पर दबाव बनाना पड़ा भारी,
पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज, मचा हड़कंप
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
मुजफ्फरनगर: जनपद के थाना नई मंडी पुलिस स्टेशन में उस समय हड़कंप मच गया जब भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे किसानों को समझाने के बावजूद जब मामला नहीं सुलझा, तो पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और प्रदर्शनकारी इधर-उधर भागते नजर आए।
क्रॉस केस को लेकर था धरना
मिली जानकारी के मुताबिक, यह सारा मामला एक क्रॉस केस को लेकर था। यूनियन कार्यकर्ता पुलिस पर मामले में कार्रवाई के लिए दबाव बना रहे थे। आरोप है कि किसानों ने थाना परिसर में ट्रैक्टर खड़े कर सरकारी कामकाज में बाधा भी पहुंचाई।
दबाव के प्रयास पर पुलिस ने किया एक्शन
वहीं, पुलिस का कहना है कि यूनियन के कुछ तथाकथित नेताओं द्वारा अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा था, जिससे थाना का कार्य प्रभावित हो रहा था। ऐसे में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सरकारी कार्य में बाधा रोकने के लिए लाठीचार्ज किया गया।
कई प्रदर्शनकारियों को हल्की चोटें
बताया ज अरह है कि, लाठीचार्ज के दौरान कई यूनियन नेताओं और कार्यकर्ताओं को चोटें आईं, जिनका मौके पर ही इलाज किया गया। स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया और थाने की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया।