मुजफ्फरनगर में बारिश के पानी में 3 साल का मासूम बहा,
मां की चीखों से कांप उठा गांव, अब भी नहीं मिला कोई सुराग
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मुजफ्फरनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव श्रीनगर में एक 3 साल का बच्चा बारिश के पानी में बह गया। बच्चा अपने घर के बाहर नहा रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव की नाली में जा गिरा। देखते ही देखते बच्चा पानी के बहाव के साथ बहता चला गया। सुबह करीब साढ़े 8 बजे की यह घटना है, जिसके बाद से गांव में हड़कंप मच गया है।
नाली में बहा तीन साल का मासूम
बच्चा जिस नाली में गिरा, वह गांव से करीब 100 मीटर दूर एक तालाब में जाकर मिलती है। दमकल विभाग की टीम और ग्रामीण मिलकर लगातार बच्चे की तलाश कर रहे हैं। नाली को डंडों और हाथों से साफ कर देखा गया लेकिन अभी तक बच्चा नहीं मिला है। गांव के लोग तालाब की गहराई में भी बच्चा ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई।
बच्चे के बहने के बाद मां का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
मासूम का नाम अवि है, जो कि सिर्फ 3 साल का है। अवि अपने परिवार का सबसे छोटा बच्चा है और उसका एक बड़ा भाई किट्टू (5) साल का है। पिता राहुल कुम्हार हैं और मां गृहणी हैं। अवि के बहने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मां की हालत बहुत नाजुक है, वह बार-बार बच्चे को पुकार रही है और बेहोश हो जा रही है। गांव की महिलाएं उन्हें संभाल रही हैं।
न सफाई, न जिम्मेदारी प्रशासन पर भड़के ग्रामीण
घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है। उनका कहना है कि अगर नाली और तालाब की समय-समय पर सफाई होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था। गांव में ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। फिलहाल बच्चे की तलाश जारी है और ग्रामीण उम्मीद में हैं कि अवि सुरक्षित मिल जाए। पूरा गांव दुआ कर रहा है कि ये दर्दनाक हादसा किसी चमत्कार से टल जाए।