5 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ रची पति हत्या की साजिश,
पुलिस ने दर्ज किया मामला
13 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना क्षेत्र के अलहदादपुर देवा नगला गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने वीरपाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी अंशु को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि पांच बच्चों की मां सुनीता ने अपने पति की हत्या की पूरी साजिश अपने 12 साल छोटे प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सुनीता ने अपने पति को बहकाकर हत्या की योजना बनाई और प्रेम के झांसे में अंशु ने यह जघन्य अपराध किया।
चार महीने पहले शुरू हुआ संबंध पुलिस ने बताया कि करीब चार महीने पहले धान की रोपाई के दौरान सुनीता और अंशु की मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान उनके बीच अवैध संबंध बन गए। सुनीता अक्सर अपने पति वीरपाल को शराब पिला कर खेत पर भेजती थी ताकि वह अपने प्रेमी से मिल सके। कुछ समय बाद वीरपाल को यह रिश्ता पकड़ में आया और उसने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी।
गला दबाकर हत्या की योजना अपमान से आक्रोशित सुनीता ने अंशु को उकसाया और कहा कि अगर उसने वीरपाल को रास्ते से नहीं हटाया तो वह खुदकुशी कर लेगी। इसके बाद 13 अक्टूबर की रात दोनों ने मिलकर खौफनाक साजिश को अंजाम दिया। वीरपाल खेत में सो रहा था। सुनीता ने अपने प्रेमी को खेत पर बुलाया और इशारा किया। मौके पर पहुंचकर अंशु ने वीरपाल का गला दबाकर हत्या कर दी।
जांच और गिरफ्तारी अगले दिन जब गांव वालों ने वीरपाल का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। जांच में मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और गवाहों के बयान खंगाले गए। इसमें सुनीता और अंशु के बीच लगातार बात होने की पुष्टि हुई। दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। अंशु ने कहा कि सुनीता ने उसे यह कहकर बहकाया कि उसके पति की हत्या के बाद वह उससे शादी कर लेगी।
मृतक के बच्चों और गांव में प्रतिक्रिया वीरपाल के पांच छोटे बच्चों की परवरिश अब उनकी बुजुर्ग मां के जिम्मे आ गई है। गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा है और लोग इस जघन्य अपराध को लेकर स्तब्ध हैं।