करवा चौथ से पहले मुरादाबाद में दर्दनाक वारदात: गर्भवती पत्नी पर पति का हमला,
शिशु की मौत, महिला गंभीर
18 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा कस्बे के अब्दुल्लापुर लेदा गांव में करवा चौथ से ठीक पहले एक भयानक और अमानवीय घटना सामने आई। यहां एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी ममता (25) पर इतना क्रूरतापूर्ण हमला किया कि उसकी कोख में पल रहे मासूम की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।
परेशानी का कारण दहेज और पैसा पीड़िता के परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष ममता को दहेज के लिए परेशान करता रहा। आरोपी पति यशपाल सिंह ने 6 अक्टूबर की सुबह दबाव डाला कि ममता मायके से दो लाख रुपये लेकर आए। जब ममता ने विरोध किया, तो आरोपी पति गुस्से में आ गया और चाकू घोंपकर हमला कर दिया। महिला लहूलुहान जमीन पर गिर गई।
अस्पताल में इलाज, बच्चे की मौत ममता को तुरंत काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। जांच के दौरान पता चला कि गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो चुकी है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर शिशु को बाहर निकाला, लेकिन ममता की स्थिति अभी भी चिंताजनक है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति यशपाल, जेठ शिवराज सहित अन्य ससुरालजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत विवेचना शुरू कर दी गई है। महिला को खतरे से बाहर रखा गया है और उसका उपचार जारी है।
पुलिस का दावा और कार्रवाई मुरादाबाद पुलिस ने बताया कि सभी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं और आरोपी को जल्द सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी है। पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।