मुरादाबाद में युवक को घेरकर हमला, पेट्रोल छिड़ककर जलाया…
प्रेम विवाद का खौफनाक सच
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रेम संबंध को लेकर एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की भयावह घटना सामने आई है। घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित की बहन ने इस हमले के लिए तीन व्यक्तियों को जिम्मेदार ठहराया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का पूरा हाल यह भयावह घटना मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके के नया मुरादाबाद सेक्टर-13 में हुई। झांकी निर्माण का काम करने वाले ऋतिक सिंह पर कथित तौर पर प्रेम संबंध को लेकर हमला किया गया। आरोप है कि उसे घेरकर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई। बुरी तरह झुलसे ऋतिक को परिजनों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों की टीम लगातार उसका इलाज कर रही है।
बहन ने लगाए गंभीर आरोप घायल ऋतिक की बहन कशिश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस हमले के पीछे बरखा माला के पति मुकेश का हाथ है। कशिश ने आरोप लगाया कि मुकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले ऋतिक को घेरा और फिर पेट्रोल डालकर आग लगाई। बहन के अनुसार यह हमला प्रेम संबंध के विवाद की वजह से किया गया और इसमें हत्या की मंशा स्पष्ट है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच परिवार ने थाना मझोला पुलिस में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है। फिलहाल यह देखा जा रहा है कि हमला पूर्वनियोजित था या अचानक हुआ।
परिजन कर रहे सख्त कार्रवाई की मांग घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। परिजन और स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। जिला अस्पताल में नाजुक स्थिति में भर्ती ऋतिक के लिए परिवार और समाज चिंतित हैं। पुलिस प्रशासन ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।