मुरादाबाद में प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका ने लगाए 7 साल तक शोषण के आरोप,
शादी की जिद पर अड़ी, मारपीट में हुई घायल
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक प्रेम कहानी ने तब सनसनीखेज मोड़ ले लिया जब एक युवती अपने प्रेमी के घर शादी की जिद पर पहुंच गई और पूरे गांव में घंटों तक हंगामा होता रहा। मामला ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद गांव का है, जहां उत्तराखंड की रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी रिज़वान पर शादी का झांसा देकर सात साल तक यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया और इस दौरान हुई मारपीट में वो घायल हो गई।
शादी की मांग, फिर हंगामा और धरना
बताया जा रहा है कि, जब युवती ने रिज़वान से शादी करने की बात कही तो वह घर छोड़कर फरार हो गया। इससे आहत होकर युवती सीधे उसके घर पहुंच गई और धरने पर बैठ गई। देखते ही देखते गांव में हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लड़की प्रेमी के घर से हटने को तैयार नहीं हुई।
मारपीट में घायल हुई युवती
हंगामे के दौरान प्रेमी के परिजनों ने युवती से मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई। पीड़िता का कहना है कि, रिज़वान पिछले सात सालों से उसे शादी का झांसा देकर अलग-अलग होटलों में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसने बताया कि जब कभी उसका रिश्ता किसी और जगह तय हुआ, तो रिज़वान ने उसके अश्लील फोटो भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया।
अब कर रहा है शादी से इनकार
पीड़िता ने बताया कि, अब जब वह रिज़वान से शादी करने की बात कहती है तो वह साफ इनकार कर देता है और उल्टा धमकियां देता है। युवती का आरोप है कि, उसके साथ भावनात्मक और शारीरिक दोनों स्तरों पर खिलवाड़ किया गया है।
प्रशासन की चुप्पी
वहीं, घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण माहौल है। वहीं स्थानीय पुलिस की ओर से अब तक इस मामले में कोई स्पष्ट कार्रवाई सामने नहीं आई है। घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की बात की जा रही है।