मुहर्रम की तारीख को लेकर कंफ्यूजन खत्म,
जानिए कब होगी छुट्टी
22 days ago
Written By: STATE DESK
मुहर्रम पर पूरे उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में सरकारी अवकाश होता है, लेकिन इस बार इसकी तारीख को लेकर असमंजस बना हुआ है। क्योंकि इस्लामिक कैलेंडर चांद के दर्शन पर आधारित होता है, इसलिए यह तय नहीं है कि, मुहर्रम 6 जुलाई को होगी या 7 जुलाई को।
छुट्टी कब होगी – 6 या 7 जुलाई?
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के अवकाश कैलेंडर में मुहर्रम की संभावित छुट्टी 6 जुलाई, शनिवार को दर्ज है। लेकिन चूंकि इस्लामी तिथि चांद के अनुसार तय होती है, इसलिए 5 जुलाई की रात चांद दिखने पर ही यह साफ होगा कि मुहर्रम कब है। अगर 5 जुलाई को चांद नजर आता है, तो 6 जुलाई को मुहर्रम होगी और उसी दिन छुट्टी रहेगी।
लेकिन यदि चांद 6 जुलाई को दिखता है, तो फिर 7 जुलाई को मुहर्रम होगी और उसी दिन स्कूल, दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे।
कहां-कहां रहेगी छुट्टी?
मुहर्रम की छुट्टी के दिन उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल, शिक्षण संस्थान, बैंक, डाकघर और कई निजी संस्थान बंद रहेंगे। ये अवकाश राजकीय घोषित छुट्टी के अंतर्गत आता है।