सांसद इकरा हसन के साथ अभद्रता,
एडीएम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
10 days ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने सहारनपुर के एडीएम (प्रशासन) संतोष बहादुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपों के अनुसार, एक जुलाई को छुटमलपुर की नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ एडीएम से मिलने गईं इकरा हसन को अधिकारी ने कथित तौर पर अपने कार्यालय से बाहर निकलने को कह दिया और कथित अभद्र व्यवहार किया।
ADM पर गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार, इकरा हसन क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर दोपहर लगभग एक बजे एडीएम कार्यालय पहुंचीं। बताया गया कि उस समय एडीएम लंच पर थे। बाद में तीन बजे जब सांसद फिर से कार्यालय पहुंचीं, तो नगर पंचायत अध्यक्ष को डांटते हुए अधिकारी ने कथित रूप से असंसदीय व्यवहार किया। जब सांसद ने हस्तक्षेप किया, तो उन्हें बाहर निकलने को कह दिया गया।
भेजा शिकायती पत्र
इस घटना के बाद सांसद ने मंडलायुक्त अटल राय और प्रमुख सचिव नियुक्ति को शिकायत पत्र भेजा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी मनीष बंसल को जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, एडीएम संतोष बहादुर ने आरोपों को निराधार बताते हुए किसी भी तरह की अभद्रता से इनकार किया है।