जौनपुर में सौतेले पिता के साथ मिलकर मां ने की अपने पांच साल के बेटे की हत्या,
दोनों गिरफ्तार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित गोधना गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक मां ने अपने ही पांच साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने में उसका साथ दिया उसके दूसरे पति ने जिसने बच्चे के पैर पकड़े ताकि वह हिल न सके। घटना के बाद मां अपने बेटे की लाश लेकर मायके पहुंची और रोने लगी, जिससे लोगों को शक हुआ। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दोनों ने ही अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
दूसरे पति को नहीं पसंद था रेशमा का बेटा
मृतक बच्चे का नाम इलियास (5 वर्ष) है। उसकी मां रेशमा (25 वर्ष) और सौतेला पिता अतीक (27 वर्ष) हैं। रेशमा किराए के मकान में अपने दूसरे पति के साथ रहती थी। दरअसल, रेशमा की पहली शादी साल 2019 में प्रतापगढ़ जिले के चितईपुर गांव निवासी अजीज से हुई थी। अजीज मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था। शादी के एक साल बाद उन्हें बेटा हुआ, लेकिन दोनों के रिश्तों में दरार आने लगी और 2024 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया, जिसके बाद बच्चे की कस्टडी को लेकर मामला कोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट ने आदेश दिया कि बेटा 10 साल तक मां के पास ही रहेगा। इसके बाद रेशमा बेटे को लेकर मायके चली गई। दिसंबर 2024 में रेशमा ने दूसरी शादी अतीक से कर ली, जो फेरी लगाने का काम करता है। लेकिन अतीक को रेशमा का बेटा पसंद नहीं था और वह बार-बार बच्चे को छोड़ देने की बात करता था।
महिला ने गला दबाकर ली बेटे की जान
सोमवार को दोनों ने मिलकर बच्चे को मारने की योजना बनाई। अतीक ने उसका पैर पकड़ा और रेशमा ने उसका गला दबा दिया। वहीं बच्चे के गले पर निशान भी पाए गए हैं। घटना के बाद रेशमा अपने मायके पहुंची और वहां रोने लगी, जिससे गांव वालों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को बुला लिया। अतीक भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष विनोद अंचल ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में इस दर्दनाक घटना से माहौल गमगीन है।