पति को फंसाने के लिये 7 साल की मासूम की ली जान,
प्रेमी के साथ लिव-इन में रहती है पत्नी
11 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ के कैसरबाग इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां खंदारी बाजार में रहने वाली एक मां ने पति को फंसाने के इरादे से अपनी 7 साल की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। शुरुआती सूचना में महिला ने दावा किया था कि बच्ची की हत्या उसके पति ने की है, लेकिन पुलिस जांच में यह दावा झूठा निकला।
पति को फसाने के लिये हत्या
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला का नाम रोशनी खान है, जिसकी शादी करीब 8 साल पहले शाहरुख खान नाम के युवक से हुई थी। शादी के कुछ वर्षों बाद रोशनी का एक युवक उदित जायसवाल से प्रेम संबंध हो गया। इसके बाद वह पति को छोड़कर उदित के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी। रोशनी और शाहरुख की 7 साल की एक बेटी थी, जिसका नाम सोना था। घटना वाले दिन रोशनी ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर बताया कि उसके पति शाहरुख ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो जांच में कई विरोधाभास सामने आए। रोशनी अपने बयानों में बार-बार बदलाव कर रही थी, जिससे पुलिस को शक हुआ। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस हिरासत में आरोपी
वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पति शाहरुख बेटी से मिलने आया था, जिस पर दोनों में बहस हुई। इस दौरान रोशनी ने आवेश में आकर बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर पति को फंसाने के इरादे से पुलिस को झूठी सूचना दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। जिस कमरे में बच्ची की लाश मिली, उसे सील कर दिया गया है। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी का कारण बनी हुई है।