पति से झगड़े के बाद मां ने मासूम बच्चों पर किया चाकू से हमला, 6 साल की बेटी की हुई मौत,
3 साल का बेटा हुआ गंभीर रूप से घायल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के बाद एक मां ने अपने ही दो मासूम बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में 6 साल की बेटी सान्वी उर्फ किट्टू की मौत हो गई, जबकि 3 साल का बेटा विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया है। विक्की का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पत्नी के गुस्से का शिकार बने मासूम बच्चे
दरअसल, यह पूरा मामला मेंहनगर थाना क्षेत्र के गौरा गांव का है। यहां रहने वाले सुनील यादव पेशे से ड्राइवर हैं और लखनऊ में काम करते हैं। बीस दिन पहले वे अपने छोटे भाई मनीष यादव की शादी में शामिल होने के लिए घर आए थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को दोपहर में उन्होंने अपनी पत्नी सरोज को बच्चों को मारते हुए देखा। इस पर उन्होंने उसे डांट दिया और फिर अपनी मौसी को छोड़ने के लिए मऊ चले गए।
महिला ने चाकू से अपने बच्चों पर किया हमला
सुनील ने बताया कि शाम को जब वे मऊ में थे तो उनकी पत्नी सरोज का बार-बार फोन आ रहा था। उनका फोन साइलेंट पर था, इसलिए वे कॉल नहीं उठा सके। जब वह देर शाम घर लौटे तो पता चला कि सरोज ने घर पर सोते समय बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया है। इस हमले में 6 साल की बेटी सान्वी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 साल का बेटा विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग विक्की को लेकर तुरंत आजमगढ़ के रैनबो अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। सुनील यादव ने अपनी पत्नी सरोज के खिलाफ थाने में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है।