प्रेम के अंधे जाल में एक और पति का हुआ कत्ल,
मुरादाबाद में महिला ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
1 months ago
Written By: STATE DESK
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा और मानवता दोनों को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला दो दिनों तक प्रेमी के साथ पति की लाश को कार में लेकर घूमती रही और बाद में शव को उत्तराखंड के कोटद्वार के जंगलों में फेंक दिया।
प्रेमजाल में फंसी 'पत्नी', बना डाला खून का प्लान
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रामगंगा विहार कॉलोनी में रहने वाला रविंद्र कुमार अपनी दूसरी पत्नी रीना सिंधु के साथ रहता था। रीना फिजियोथेरेपिस्ट थी और बिजनौर नगीना निवासी परितोष नामक युवक उसके क्लीनिक पर आता-जाता था। धीरे-धीरे रीना और परितोष के बीच अवैध संबंध बन गए। रविंद्र अपने मुरादाबाद स्थित मकान को बेचना चाहता था, लेकिन पत्नी रीना को यह नागवार गुज़रा। इस बीच उसने परितोष को 10 लाख रुपए का लालच देकर पति को खत्म करने की साजिश रच दी।
फावड़े से की गई बेरहमी से हत्या
31 मई को रीना ने अपने पति रविंद्र को परितोष के घर नगीना बुलाया। वहां पहले उसे शराब पिलाई गई, फिर फावड़े से उसके गले और सीने पर वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद शव को कार में डालकर सबसे पहले रामनगर ले जाया गया, लेकिन मौका न मिलने पर उसे कोटद्वार के जंगलों में फेंक दिया गया। 5 जून को पुलिस ने जंगल से शव बरामद किया।
भाई की शिकायत से हुआ खुलासा
17 जून को रविंद्र के भाई राजेश ने कोटद्वार थाने में शिकायत दी। उन्होंने बताया कि 2010-11 में रविंद्र ने रीना सिंधु से दूसरी शादी की थी। उनकी पहली पत्नी आशा देवी से अनबन हो चुकी थी। रीना और परितोष के संबंधों की भनक जब रविंद्र को लगी तो वह घर बेचकर दूर जाना चाहता था, जिससे बचने के लिए रीना ने हत्या की योजना बनाई।
पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश रीना ने रची थी और उसका साथ परितोष ने दिया। रीना ने पति की हत्या के बाद शव के साथ दो दिन कार में सफर किया ताकि शव सड़ जाए और पहचान न हो सके। लेकिन 5 जून को शव मिलने और 17 जून को शिकायत के बाद पुलिस ने जब परतें उधेड़ीं, तो पूरा सच सामने आ गया।
आरोपी पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
मुरादाबाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी रीना सिंधु और उसके प्रेमी परितोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह वारदात लोगों को सोनम रघुवंशी और मुस्कान रस्तोगी कांड की याद दिला रही है, जहां रिश्तों की आड़ में खौफनाक साजिश रची गई थी।