मुरादाबाद में प्राइमरी स्कूल शिक्षक की आंख में गोली मारकर हत्या,
खेत में मिली लाश परिवार में मचा कोहराम, पुलिस हर पहलू से कर रही जांच
20 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक की आंख में गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। रविवार सुबह शिक्षक की लाश गांव के बाहर एक खेत में पड़ी मिली, जिसके पास उनकी बाइक भी थी। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग शव देखकर बेसुध हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना बिलारी थाना क्षेत्र के गांव रमपुरा की है।
खेत में लाश देखकर किसानों ने दी सूचना
मृतक शिक्षक की पहचान प्रवीण सिंह उर्फ सीटू के रूप में हुई है, जो चंदौसी के अशोकनगर मोहल्ले में परिवार के साथ रहते थे, लेकिन मूल रूप से थाना सोनकपुर के रमपुरा धतरारा गांव के निवासी थे। वह रविवार सुबह गांव के खेत में मृत पाए गए। वहीं गांव के कुछ किसान जब खेत की ओर गए तो उन्होंने लाश देखी और तुरंत पुलिस को इसकी खबर दी।
आंख में मारी गई गोली
पुलिस के अनुसार, हत्यारों ने प्रवीण सिंह को आंख में गोली मारी, जो सिर को चीरते हुए पार निकल गई। यह मंजर इतना खौफनाक था कि मौके पर पहुंचे परिवार के लोग और ग्रामीण दहशत में आ गए। पत्नी गुड्डो, बेटा अमन और बेटी दिव्यांशी शव देखकर बेसुध हो गए। मां और अन्य परिजन बार-बार रो-रोकर बेहोश हो रहे थे। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
मौके से मोबाइल और 3100 रुपये बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और 3100 रुपये नकद बरामद किए हैं। इससे लूट की आशंका कम लग रही है। परिजनों ने बताया कि प्रवीण की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हालांकि पुलिस हत्या के हर पहलू की जांच कर रही है। परिजनों के मुताबिक, शनिवार की शाम प्रवीण सिंह बाइक लेकर घर से निकले थे, लेकिन रात तक नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला और रविवार सुबह उनकी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जांच में जुटी पुलिस आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है। एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है और जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा। ग्रामीणों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।