मुरादाबाद में मामूली कहासुनी ने ली जान, टेलर मास्टर आरिफ की पीट-पीटकर की गई हत्या,
7 नामजद आरोपी, दो गिरफ्तार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली कहासुनी के बाद टेलर मास्टर आरिफ (44) की लाठी-डंडों और हॉकी से बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। वारदात रविवार रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई।
गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर शुरू हुआ विवाद
आरिफ के बेटे सैफ के अनुसार, रात करीब 11 बजे उनके छोटे भाई मोहम्मद फाजिल से कुछ लोगों का विवाद हुआ था। इसके बाद समझौते के नाम पर आरिफ को बातचीत के लिए बुलाया गया, लेकिन आरोपियों ने बातचीत की जगह उन पर हमला कर दिया। हमलावरों के हाथ में लाठी, डंडे, हॉकी और तमंचे थे। मिली जानकारी के अनुसार, आरिफ के साथ बुरी तरह मारपीट के बाद उनका गला दबा दिया गया। वहीं परिजन उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आरोपियों में कई नामजद
परिवार ने जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं उनमें मुस्लिम पुत्र कल्लू, मुख्तियार पुत्र अनवर के चार बेटे, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आदिल और असद के साथ-साथ मोहम्मद कैफ, असीस हड्डी मील और कुछ अज्ञात लोग शामिल हैं। मृतक आरिफ अपने पीछे पत्नी महशर, तीन बेटे और एक साल की बेटी को छोड़ गए हैं। परिवार सदमे में है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि विवाद गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर शुरू हुआ था। मामले में 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।