पति की संपत्ति के लिए पत्नी बनी हत्यारिन, प्रेमी संग मिलकर की हत्या,
लाश जंगल में फेंकी, CCTV ने खोला राज
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तराखंड के कोटद्वार से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया। मुरादाबाद की एक महिला फिजियोथेरेपिस्ट ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पहले पति को शराब पिलाई गई, फिर फावड़े से उसके सिर और गले पर वार करके उसकी जान ले ली गई। इसके बाद शव को कार में रखकर कोटद्वार के जंगल में फेंक दिया गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब जंगल में शव मिला और CCTV फुटेज की मदद से पुलिस हत्यारों तक पहुंच गई।
दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था मृतक
मृतक रविंद्र कुमार (56) नई दिल्ली के बसंत कुंज का रहने वाला था और मुरादाबाद के रामगंगा विहार में अपनी दूसरी पत्नी रीना सिंधू (36) के साथ रहता था। रीना एक फिजियोथेरेपिस्ट है और उसी मकान में अपना क्लिनिक चलाती थी। रविंद्र की पहली पत्नी से अनबन के बाद उसने रीना से शादी की थी। 5 जून को उसकी लाश उत्तराखंड के कोटद्वार में जंगल से मिली थी, जिसकी पहचान उसके भाई राजेश कुमार ने की थी। राजेश की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
तीन करोड़ का मकान बना हत्या की वजह
दरअसल, जांच में सामने आया कि रविंद्र का तीन मंजिला मकान, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ थी, उसका मकान ही उसकी हत्या की वजह बना। रविंद्र उसे बेचना चाहता था लेकिन रीना इसका विरोध कर रही थी। इसी बीच रीना की मुलाकात अपने क्लिनिक पर आने वाले युवक परितोष (28) से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। रीना ने परितोष को यह कहकर हत्या के लिए तैयार किया कि पति की मौत के बाद प्रॉपर्टी उसके नाम हो जाएगी और वो उसे 10 लाख रुपए देगी। 31 मई को दोनों ने रविंद्र को शराब पिलाकर उसकी हत्या की और शव जंगल में फेंक दिया।
CCTV फुटेज से खुला हत्या का राज
5 जून को लाश मिलने के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले जिसमें संदिग्ध कार की पहचान हुई। जांच के बाद पुलिस रीना और परितोष तक पहुंची और दोनों को बिजनौर के नगीना से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इस मामले में चार्जशीट की तैयारी कर रही है।