Moradabad News: मदरसे के मौलाना पर दो नाबालिग छात्रों से यौन शोषण का आरोप,
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी फरार
1 months ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद से एक चिंताजनक व संवेदनशील मामला सामने आया है। जहां जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में स्थित एक मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना के खिलाफ दो नाबालिग बच्चों से यौन शोषण और धमकी देने का गंभीर आरोप दर्ज किया गया है। आरोपी मौलाना की पहचान कारी जुल्फेकार के रूप में हुई है, जो खरकपुर जगतपुर गांव स्थित मदरसा गुलशन ए मुस्तफा में शिक्षण कार्य करता है।
बच्चों ने बताई आपबीती, आरोपी मौलाना फरार
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बच्चों की उम्र 9 और 11 वर्ष बताई जा रही है। दोनों ने ही अपने पिता को मौलाना द्वारा उनके साथ अश्लील व्यवहार करने की जानकारी दिए जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों का आरोप है कि, इसका विरोध करने पर मौलाना द्वारा उनके साथ मारपीट भी की जाती है। इसके अलावा उन्हें यह भी धमकी दी गई कि यदि उन्होंने यह किसी को बताई, तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। आरोप है कि, पीड़ित बच्चों की आपबीती सुनकर एक अभिभावक जब मदरसे पहुंचा, तो कारी जुल्फेकार वहां से फरार हो गया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने मूंढापांडे थाने में मामला दर्ज कराया, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।
परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज, कार्रवाई जारी
वहीं, मुरादाबाद के एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि, संभल निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि, मुरादाबाद के मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना ने उनके बच्चे के साथ अनुचित व्यवहार किया है। इस पर मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि, "मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर रवाना कर दी गई हैं।"
पुलिस का भरोसा: जल्द होगी गिरफ्तारी
एसपी सिटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि, "परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप अत्यंत गंभीर हैं, जिनमें शारीरिक दुर्व्यवहार और मारपीट की बातें भी शामिल हैं। पुलिस पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ मामले की तह तक जाकर जांच कर रही है, और हम जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में लाया जाएगा।"