मुरादाबाद: वाइन शॉप के सामने युवक पर फायर, परिजन सड़कों पर उतरे,
एक आरोपी हिरासत में
6 days ago Written By: Aniket Prajapati
मुरादाबाद के लाइनपार क्षेत्र के थाना मझोला अंतर्गत चिड़िया टोला बाजार में सोमवार शाम को वाइन शॉप के सामने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजन व लोगों की बड़ी भीड़ सड़क पर आकर जाम लगा बैठी। घायल युवक को पास के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने तात्कालिक कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना पुरानी रंजिश से जुड़ी बताई जा रही है और फॉरेंसिक टीम व सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान पर काम चल रहा है।
बाजार के सामने हुई सरेआम फायरिंग और पथराव
बताया गया है कि चिड़िया टोला बाजार में वाइन शॉप के सामने कुछ हमलावर आए और सीधे युवक पर गोलियां चला दीं। गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर गया। आरोपियों ने घायल अवस्था में पड़े युवक के सिर पर पत्थर भी मारे। अचानक हुई गोलीबारी से बाजार में भगदड़ मच गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए।
मृतक की पहचान और पेशा
घायल युवक की पहचान रामेश्वर कॉलोनी निवासी पवन कुमार उर्फ प्रिंस चौहान के रूप में हुई है। पवन बिजली विभाग में संविदा ड्राइवर था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार और मोहल्ले वालों को खबर मिलते ही वे घटनास्थल पर जमा हो गए।
परिजनों का हंगामा और जाम की स्थिति
पवन की मौत के बाद परिजन और लोगों ने सड़क पर बैठकर हंगामा किया और जाम लगा दिया। महिलाएं भी सड़क पर लेट गईं और एक महिला बस के ऊपर चढ़कर चीखने लगी। भारी पुलिस दबाव व अधिकारियों की समझाइश के बाद ही जाम खोला जा सका और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पूछताछ, एक आरोपी हिरासत में और जांच की टीमें
पुलिस का कहना है कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है। आसपास के कुछ लड़कों के नाम सामने आए हैं जिनमें भीम सैनी का नाम है, उसे हिरासत में लिया गया है। अन्य संदिग्धों के नाम प्रशांत सैनी, यश सैनी और एक जाटव भी सामने आए हैं। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए और बाजार के सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे हैं। इस घटना की जांच व आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने पाँच टीमें लगाई हैं।