मुरादाबाद में मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़छाड़, परिजनों की पिटाई,
आरोपी पक्ष ने दिखाई दबंगई
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लापुर लेदा से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है। यहां मदरसे में पढ़ने जाने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ गांव के ही युवक द्वारा की जा रही छेड़छाड़ की शिकायत करना उसके परिवार को भारी पड़ गया।
शिकायत पर पिटाई
पीड़िता के अनुसार, वह जब भी मदरसे जाती थी, गांव का एक युवक उसे लगातार परेशान करता था। आरोपी युवक ने हद पार करते हुए छात्रा को मोबाइल नंबर भी थमा दिया। जब पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो वे आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। शिकायत से बौखलाए आरोपी युवक के परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर छात्रा के परिजनों को बेरहमी से पीट दिया। हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घटना का विडियो वयरल
घटना की सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि आरोपी पक्ष की इस दबंगई को गांव के एक युवक ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपी के परिजन लाठी-डंडों से छात्रा के परिवार वालों की पिटाई कर रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी या फिर गांव में दबंगों का यह आतंक यूं ही चलता रहेगा।