हाथ पर ॐ और BKP लिखा… मुरादाबाद में फ्लाईओवर के नीचे मिली युवती की लाश,
सिर पर गहरी चोट के निशान
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। दिल्ली-लखनऊ हाईवे के बागड़पुर फ्लाईओवर के नीचे एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। रात करीब दो बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि फ्लाईओवर के नीचे एक लड़की बेहोश पड़ी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो पाया कि युवती की मौत हो चुकी है। शव की हालत देखकर शक जताया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है।
सिर में गंभीर चोट से हुई मौत मामला पाकबड़ा थाना क्षेत्र के बागड़पुर फ्लाईओवर के नीचे का है। पुलिस टीम के साथ सीओ हाईवे राजेश कुमार और फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। शुरुआती जांच में सामने आया कि युवती की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर की चोट को ही मौत की वजह बताया गया है। पुलिस का कहना है कि संभावना है, युवती को फ्लाईओवर से नीचे धक्का दिया गया हो।
शव की पहचान में जुटी पुलिस फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का अनुमान है कि युवती की उम्र करीब 23 साल है और उसके पहनावे से यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह उत्तराखंड की रहने वाली हो सकती है। पुलिस ने आसपास के जिलों और उत्तराखंड पुलिस को युवती की तस्वीरें भेजी हैं ताकि उसकी पहचान की जा सके।
हाथ पर बने निशान से मिले सुराग पुलिस ने बताया कि युवती के दाहिने हाथ की हथेली पर ॐ का निशान बना है और उसी हाथ के पीछे बीकेपी लिखा हुआ है। बाएं हाथ पर वी और हार्ट के अंदर आर अक्षर लिखा गया है। इन निशानों के आधार पर पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।
हत्या, आत्महत्या या हादसा, पुलिस की तीनों एंगल से जांच पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है यह हत्या, आत्महत्या या फिर हादसा सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि युवती फ्लाईओवर तक कैसे पहुंची और उसके साथ कौन लोग थे। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।