मुरादाबाद में कारोबारी ने की आत्महत्या, ऑनलाइन गेम की लत से हुआ था 20 लाख का कर्ज,
जेब से मिला सुसाइड नोट
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक कारोबारी ने ऑनलाइन गेमिंग की लत और कर्ज के बोझ से तंग आकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार शाम को उनका शव मुरादाबाद के काजीपुरा स्थित उनके पानी के प्लांट में फंदे से लटका मिला। मृतक बिजनौर जिले के काजमपुर शेरपुर गांव के रहने वाले थे और मुरादाबाद में पानी सप्लाई का व्यवसाय करते थे। शव के पास से एक भावुक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी से माफी मांगी और अपने बेटे गब्बू का ख्याल रखने को कहा।
फंदे पर लटका मिला शव जेब में मिला सुसाइड नोट
शुक्रवार शाम करीब 4 बजे पड़ोस में काम करने वाले नदीम नाम के युवक ने सबसे पहले शव को देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक वरुण चौहान की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी नीरा को संबोधित करते हुए लिखा, नीरा मेरा इस दुनिया से जाना ही ठीक था। मैं अगर रहता तो सब खत्म हो जाता। मैं बहुत ही बेकार आदमी था। अपना और गब्बू का ध्यान रखना। मुझे माफ कर देना।
साले ने जताई हत्या की आशंका
सूचना पाकर पत्नी नीरा अपने भाई अमित के साथ मौके पर पहुंची। जैसे ही उसने शव देखा, वह उससे लिपटकर रोने लगी और बेसुध हो गई। परिवार वालों ने किसी तरह उन्हें संभाला। वरुण के साले अमित ने कहा कि वरुण आत्महत्या नहीं कर सकते। यह हत्या है। उन्होंने बताया कि वरुण पहले भी 4 बीघा जमीन बेचकर करीब 20 लाख का कर्ज चुका चुके थे, लेकिन गेमिंग की लत ने उन्हें फिर से कर्ज में डुबो दिया।
पुलिस की शुरुआती जांच में आत्महत्या की पुष्टि
सिविल लाइन क्षेत्र के सीओ कुलदीप गुप्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि वरुण ऑनलाइन गेमिंग में लगातार पैसे गंवा रहे थे। इस कारण वह मानसिक तनाव में थे। सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।