लखनऊ: पंचायत भवन पर अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर ग्राम प्रधान का धरना,
प्रशासन को मिला चेतावनी भरा संदेश
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ के मोहनलालगंज ब्लॉक में सोमवार को उस समय हलचल मच गई जब नंदौली गांव की ग्राम प्रधान ने दर्जनों महिलाओं के साथ पंचायत भवन पर अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान का आरोप है कि पंचायत भवन के मुख्य गेट पर लंबे समय से अवैध कब्जा है, जिसकी कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।
अवैध कब्जे का आरोप
ग्राम प्रधान और ग्रामीणों का कहना है कि, उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाई लेकिन प्रशासन की तरफ से सिर्फ आश्वासन मिले, कार्रवाई नहीं। इससे नाराज होकर प्रधान खुद दर्जनों महिलाओं के साथ मोहनलालगंज ब्लॉक मुख्यालय पहुंचीं और धरने पर बैठ गईं। घंटों चले इस प्रदर्शन से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। स्थिति को संभालने के लिए एसीपी मोहनलालगंज, तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल मौके पर पहुंचे। धरनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने ग्राम प्रधान और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की।
आश्वासन पर खत्म हुआ धरना
वहीं, तहसीलदार ने अवैध कब्जे को लेकर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रधान और महिलाओं ने धरना समाप्त कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत मौके पर टीम भेजी और अवैध कब्जे की जांच शुरू कर दी। यह प्रदर्शन न सिर्फ पंचायत भवन की जमीन की लड़ाई को सामने लाता है, बल्कि प्रशासनिक निष्क्रियता के खिलाफ उठे स्वर को भी उजागर करता है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।