मिर्जापुर में नवविवाहिता जीजा संग हुई फरार, एक लाख रुपये और गहने भी ले गई,
मां ने लगाई पुलिस से गुहार
6 days ago Written By: संदीप शुक्ला
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता अचानक अपने जीजा के साथ घर से फरार हो गई। लड़की की मां ने बताया कि बेटी न सिर्फ घर से चुपचाप चली गई, बल्कि साथ में लगभग एक लाख रुपये नकद और कुछ गहने भी ले गई। परिजन यह घटना देखकर बेहद परेशान हैं और पुलिस से बेटी की तलाश करने की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में तहरीर ले ली है और जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में चर्चा तेज कर दी है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई थी शादी यह मामला अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाली युवती की शादी 12 नवंबर को चुनार विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत संपन्न हुई थी। परिवार को उम्मीद थी कि बेटी का नया जीवन अच्छी तरह शुरू होगा, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही एक अप्रत्याशित मोड़ आ गया।
गवना के बाद मायके आई और फिर जीजा संग हुई गायब जानकारी के अनुसार, शादी के बाद 28 नवंबर को ससुराल पक्ष लड़की का गवना कराकर उसे अपने साथ ले गया। लगभग चार दिन बाद मायके वाले चौथी की रस्म के लिए लड़की को वापस घर ले आए। लेकिन 7 दिसंबर की रात अचानक युवती अपने जीजा के साथ घर से गायब हो गई। परिजनों ने बताया कि वह जाते समय एक लाख रुपये नकद और गहने भी साथ ले गई।
पीड़ित मां ने लगाया दामाद पर गंभीर आरोप लड़की की मां ने पुलिस से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि उसके दामाद ने ही बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। मां ने पुलिस से जल्द बेटी को ढूंढने की मांग की है। घटना से परिवार दुख और चिंता में है।
पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द बरामदगी का दावा अदलहाट थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि मामले में तहरीर मिल चुकी है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने दावा किया कि लड़की और उसके साथ गए व्यक्ति को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही है।