मेरठ में न्यूड महिला की लाश मिलने का मामला सुलझा,
रिक्शा चालक ने रेप के बाद ईंट से सिर कुचल कर की थी हत्या
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ के कैंट क्षेत्र में 9 जून को एक खंडहर से मिली न्यूड महिला की लाश की शिनाख्त हो गई है। मृतका मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय मोनी निकली, जो मार्च में अपनी 5 साल की बेटी को लेकर घर से लापता हो गई थी। पुलिस ने बताया कि रिक्शा चालक करतार ने महिला के साथ पहले रेप किया, फिर ईंट से सिर कूचकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले की जांच में पुलिस की 5 टीमें लगी थीं।
रिक्शा चालक करतार महिला से करना चाहता था शादी
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मोनी की शादी 8 साल पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं। होली के दिन वह अपनी 5 साल की बेटी को लेकर अचानक घर से निकल गई थी। परिजनों ने खतौली थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी और लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच मोनी मेरठ के घंटाघर पहुंच गई, जहां उसकी मुलाकात 50 वर्षीय रिक्शा चालक करतार से हुई। करतार अविवाहित था और मोनी को अपनी झोपड़ी में ले जाकर पत्नी की तरह रखने लगा। आरोपी ने बताया कि उसे मोनी से प्यार हो गया था और वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन मोनी को भूलने की बीमारी थी और वह नशे की हालत में इधर-उधर घूमती थी। इससे करतार को शक हुआ और वह गुस्से में आ गया।
7 जून की रात महिला को घुमाने के बहाने ले गया आरोपी
7 जून की रात करीब 1 बजे वह मोनी को घूमाने और खाना खिलाने के बहाने कैंट स्थित कंपनी बाग के पास खंडहर में ले गया। वहां पहले उसे नशा कराया, फिर बलात्कार किया और बाद में सिर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी। महिला की लाश न्यूड हालत में वहीं छोड़ दी गई और करतार रिक्शे से लौट आया।
सीसीटीवी में महिला के साथ दिखा आरोपी
सीसीटीवी फुटेज में रात 1 बजे रिक्शा में महिला के साथ जाते और 2 बजे अकेले लौटते देखकर पुलिस को शक हुआ। इसी के आधार पर करतार को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। मृतका की बेटी भी बरामद हो गई है, जिसे बाल कल्याण समिति (CWC) को सौंपा गया है। पुलिस के माध्यम से अब बच्ची की पहचान परिजनों से कराई जाएगी और उन्हें सौंपा जाएगा।
पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाकर किया खुलासा
इस केस में पहले यह शक था कि लाश भीख मांगने वाली किसी महिला की है, लेकिन बाद में वह महिला जिंदा मिली। खंडहर में जो खाकी वर्दी और लैपटॉप बैग मिला था, वह उसी महिला का था जो कहीं से उठा लाई थी। अब पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया है।