मेरठ में खंडहर से मिली न्यूड लाश, महिला से गैंगरेप और हत्या की आशंका,
जांच में जुटी पुलिस
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 30 साल की एक महिला की सिर पर हमला कर हत्या कर दी गई है। बता दें कि महिला की न्यूड लाश कंपनी बाग के सामने एक खंडहर में पाई गई। महिला के प्राइवेट पार्ट पर गहरे जख्म देखे गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म भी हुआ हो सकता है। यह मामला मेरठ के सदर थाना क्षेत्र का है, और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
खंडहर में मिली महिला की लाश
सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक रिटायर आर्मी मैन जब खंडहर के पास टॉयलेट करने गया तो उसे बदबू महसूस हुई। जब वह अंदर गया तो वहां उसे एक महिला की लाश मिली। तुरंत उसने सेना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सदर और लालकुर्ती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव के पास एक लेदर का भूरे रंग का लैपटॉप वाला बैग मिला, जिसमें खाकी वर्दी रखी थी। महिला के कानों में कुंडल और हाथ-पैर में ज्वैलरी मिली। साथ ही शव के पास हरे रंग का जरीदार सलवार सूट और दुपट्टा भी पड़ा था।
फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य
महिला का चेहरा खून से लथपथ था और सिर से काफी खून बहा हुआ था। शव की हालत ऐसी थी कि बदबू फैल रही थी, जिसके कारण पुलिसकर्मियों को मास्क के ऊपर कपड़ा बांधना पड़ा। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि महिला के सिर पर चोट लगने के निशान हैं और सिर पर वार के कारण उसकी मौत हुई लगती है।
हत्या का सुराग तलाश रही पुलिस
पुलिस तीन टीमों के साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि महिला की पहचान और इस हत्याकांड के पीछे के सच का पता लगाया जा सके। यह भी जांच की जा रही है कि क्या महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।