मेरठ में ट्रैफिक दरोगा ने दुकान से चुराए कपड़े, CCTV में कैद हुई करतूत,
SSP ने किया लाइन हाजिर
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ जिले में एक अजीब और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां ट्रैफिक पुलिस में तैनात टीएसआई (ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर) सुमित वशिष्ठ की एक दुकान से चोरी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दरोगा कपड़ों से भरे चार बैग उठाकर चुपचाप चल देता है। घटना हापुड़ अड्डा स्थित भगत सिंह मार्केट की है, जहां सीताराम सिंघल की रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। घटना 10 जून की दोपहर की है, जब दुकान पर ग्राहकों की भीड़ थी और इसी दौरान सुमित दुकान पर पहुंचा।
दुकान से कपड़े चोरी करता पकड़ा गया ट्रैफिक दरोगा
CCTV फुटेज में दरोगा काउंटर पर खड़ा दिखता है। फिर वह एक-एक कर चार बैग उठाकर ले जाता है। जब दुकानदार को शाम को चोरी का अहसास हुआ, तो उसने वीडियो चेक किया और सच्चाई सामने आई। सीताराम ने दरोगा से बैग मांगे, तो उसने उल्टा उन्हें धमकाया और मुकदमे की बात कह दी। जब दुकानदार ने CCTV दिखाया, तो दरोगा चुप हो गया और कुछ देर बाद एक सिपाही के हाथों बैग वापस भिजवाए।
चोरी के बाद दरोगा ने ग्राहकों पर निकाली भड़ास
इसके बाद दरोगा ने अपनी नाराजगी दिखाने के लिए दुकान पर आने वाले ग्राहकों के चालान काटने शुरू कर दिए, जिससे व्यापारी परेशान हो गए। दुकानदार ने इस पूरे मामले की शिकायत व्यापार संघ से की। व्यापारियों ने भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा के माध्यम से SSP विपिन ताडा को वीडियो भेजा। मामला गंभीर होने पर SSP ने तुरंत सुमित को लाइन हाजिर कर दिया और जांच SP सिटी आयुष विक्रम सिंह को सौंपी गई।
ध्यान खींचने के लिए उठाए बैग-दरोगा
दरोगा सुमित का कहना है कि उसने दुकानदार का ध्यान खींचने के लिए बैग उठाए थे, जबकि फुटेज में साफ दिखता है कि वह चोरी की नीयत से बैग उठाकर ले जा रहा है। SP सिटी ने बताया कि वीडियो 10 दिन पुराना है और जांच के बाद उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस घटना से पुलिस की छवि को गहरा धक्का पहुंचा है और व्यापारियों में आक्रोश है। मामला फिलहाल जांच में है।