मेरठ में मां मुझे माफ करना गाने के साथ पोस्ट की वीडियो, 3 घंटे बाद मिली 11वीं के छात्र की लाश,
पास में मिला तमंचा और कारतूस
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ में एक 11वीं के छात्र की गोली लगने से मौत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। घटना देहात कोतवाली क्षेत्र की है। छात्र का नाम वंश उर्फ चुन्नू (18) था। उसने अपनी मौत से पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाली, जिसमें बैकग्राउंड में मां मुझे माफ करना गाना चल रहा था। इसके लगभग तीन घंटे बाद उसका खून से लथपथ शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक ट्यूबवेल के पास मिला। वंश के माथे में गोली लगी थी और दोनों पैरों के बीच तमंचा पड़ा था, जिसमें कलावा बंधा हुआ था। साथ में दो कारतूस भी मिले।
गांव के बाहर ट्यूबवेल पर मिला युवक का शव
वंश मवाना कस्बे के मोहल्ला हीरालाल में रहता था और फलावदा रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था। उसके पिता ओमवीर सिंह किसान हैं और बड़े भाई मोनू गंगानगर में नशा मुक्ति केंद्र चलाते हैं। बुधवार सुबह वंश अपने पिता के साथ बैंक गया था। करीब डेढ़ घंटे बाद वह घर लौटे और फिर वंश कहीं चला गया। शाम को जब राहगीरों ने उसका शव ट्यूबवेल के पास देखा तो पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी।
युवक के शव के पास मिला तमंचा और दो कारतूस
वहीं सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को वंश के शव के पास से एक तमंचा और दो कारतूस मिले। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए। वंश के माता-पिता ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र ने वीडियो के जरिए अपनी मानसिक स्थिति का इशारा दिया था। परिजनों का कहना है कि वंश को किसी बात पर पिता ने डांटा था।
बेटे की मौत के बाद मां का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
युवक की मौत के बाद उसकी मां शारदा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और पुलिस ने कहा है कि जो भी तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।