मेरठ में समलैंगिक संबंध और तंत्र-मंत्र के शक में दो बच्चों की निर्मम हत्या,
आरोपी असद मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
13 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के नवाबगढ़ी गांव से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी युवक असद ने पहले बच्चों पर समलैंगिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। बच्चों के विरोध करने पर उसने रस्सी से गला दबाकर दोनों की हत्या कर दी। एक बच्चे की लाश एसिड डालकर जलाने की कोशिश की गई, फिर उसे निर्माणाधीन मकान में गड्ढे में छिपा दिया गया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
9 जुलाई को लापता हुआ था पहला बच्चा
नवाबगढ़ी के रहने वाले 14 वर्षीय उवेश पुत्र शकील 9 जुलाई से लापता था। परिवार वालों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कुछ दिन बाद उवेश के मोबाइल से उसके पिता को एक व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। परिवार ने डर के मारे दिए गए अकाउंट में 5 हजार रुपये ट्रांसफर भी कर दिए, लेकिन बच्चा वापस नहीं लौटा। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को शक हुआ कि पड़ोस में रहने वाला 22 वर्षीय असद इस घटना में शामिल हो सकता है। जब पुलिस ने असद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने उवेश की हत्या की बात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस को एक निर्माणाधीन मकान में गड्ढे से उवेश की लाश बरामद हुई। वहीं आरोपी ने शव पर एसिड डालकर जलाने का प्रयास किया था।
तीन महीने पहले लापता हुआ था रिहान
असद ने पुलिस को बताया कि उसने तीन महीने पहले पड़ोस में रहने वाले 11 साल के बच्चे रिहान को भी अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की थी। लेकिन रिहान के मना करने पर उसने उसकी भी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को छिपा दिया। पुलिस को अभी तक रिहान की सिर्फ पैंट और उसमें रखे कुछ सिक्के मिले हैं। आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त रस्सी की भी जानकारी दी, जिसे बरामद कर लिया गया है।
मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी
पुलिस जब असद को रिहान की लाश की बरामदगी के लिए ले जा रही थी, तभी उसने छिपे हुए अवैध तमंचे से पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली असद के दोनों पैरों में लगी। उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
SP देहात ने दी जानकारी
एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी ने दोनों बच्चों की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। वह समलैंगिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था। इनकार करने पर उसने दोनों की हत्या कर दी। आरोपी के घर से बच्चों के कपड़े और बाल भी बरामद किए गए हैं। पुलिस रिहान के शव की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। यह मामला मेरठ और पूरे पश्चिम यूपी में सनसनी फैलाने वाला बन गया है। पुलिस की टीमें अब हत्यारे के मानसिक और तांत्रिक गतिविधियों की भी जांच कर रही हैं।