मेरठ में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से तीन बाइक सवार युवकों की मौत,
मेट्रो प्रोजेक्ट में कर रहे थे मजदूरी
14 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। रोहटा थाना क्षेत्र में ईंटों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक मेरठ में मेट्रो प्रोजेक्ट में मजदूरी का काम करते थे और नाइट शिफ्ट पूरी करने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
अचानक सड़क पर आया युवक
यह दर्दनाक घटना शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे हुई, जब तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर मेरठ से बड़ौत की ओर अपने गांव कैथवाड़ी जा रहे थे। जैसे ही वह रोहटा ब्लॉक के पास पहुंचे, तभी सड़क पर अचानक एक युवक आ गया। बाइक चला रहे युवक ने ब्रेक लगाकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसी वक्त सामने से आ रही ईंटों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और ट्रॉली के नीचे आ गए।
ट्रॉली पलटने से राहगीर भी घायल
टक्कर के बाद ड्राइवर ने ब्रेक तो लगाया, लेकिन नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रैक्टर समेत ट्रॉली वहीं पलट गई। हादसे की चपेट में एक और युवक रजनीश भी आ गया, जो पास की चाय की दुकान पर खड़ा होकर चाय पी रहा था। वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैथवाड़ी गांव के निवासी थे मृतक युवक
हादसे में मरने वाले तीनों युवक 22 वर्षीय शहजाद पुत्र अलाउद्दीन, 19 वर्षीय अरशद पुत्र रईसु, और 18 वर्षीय रोजू पुत्र अब्दुल सभी मेरठ जिले के कैथवाड़ी गांव के रहने वाले थे। बताया गया कि तीनों युवक मेरठ मेट्रो निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे और नाइट ड्यूटी के बाद शनिवार सुबह घर लौट रहे थे।
पुलिस ने ट्रैक्टर को लिया कब्जे में
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर और ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे से गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।