मेरठ के नौचंदी मेले में ड्यूटी कर रहीं महिला पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल,
युवकों की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर हुआ हंगामा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ में चल रहे ऐतिहासिक नौचंदी मेले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कुछ युवक उनके बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद माहौल गरमा गया है और मामले को लेकर विरोध तेज हो गया है।
सोशल मीडिया पर महिला पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल
यह मामला नौचंदी ग्राउंड का है, जहां इन दिनों प्रांतीय मेला चल रहा है। मेले में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। लेकिन कुछ शरारती युवकों ने इस दौरान न केवल महिला पुलिसकर्मियों का वीडियो बना लिया, बल्कि उसमें आपत्तिजनक वॉयस ओवर जोड़कर उसे अपनी सोशल मीडिया आईडी से अपलोड कर दिया। वीडियो में युवकों के चेहरे भी साफ नजर आ रहे हैं, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल नहीं है।
हिंदू सुरक्षा संगठन ने पुलिस को सौंपी शिकायत
इस घटना की जानकारी अखिल भारतीय राष्ट्रीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने पुलिस को दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि महिला पुलिसकर्मियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया है और यह कृत्य बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन आंदोलन करेगा। आगे उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन मेले को सफल बनाना चाहता है और इसी उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। लेकिन इस तरह की हरकतों से न केवल पुलिस बल का मनोबल टूटता है, बल्कि महिला सुरक्षा को लेकर भी गलत संदेश जाता है।
शर्मनाक वीडियो पर एक्शन की तैयारी
फिलहाल पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। महिला पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।