मेरठ में युवक की बेरहमी से हत्या, बेल्ट से पीटने के बाद चाकू से किए 10 वार,
पेट चीरकर उतारा मौत के घाट
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के मेदपुर गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां सोमवार शाम एक युवक की सड़क पर बेरहमी से पिटाई के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अफजल के रूप में हुई है, जो अपने चाचा गुलफाम के साथ गांव में रहता था।
शराब के लिए पैसों से हुई विवाद की शुरुआत
जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर अफजल अपने पड़ोसी नौशाद और एक अन्य युवक के साथ आम के बाग में शराब पी रहा था। इसी दौरान नौशाद ने अफजल से शराब के लिए 500 रुपए मांगे। जब अफजल ने पैसे देने से इनकार किया, तो दोनों के बीच कहासुनी और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
बेल्ट से पीटने के बाद चाकू से हमला
बता दें कि मारपीट के बाद नौशाद गुस्से में घर भागा और अपने भाई इसरार व अन्य परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद जब अफजल नौशाद के घर के सामने से गुजर रहा था, तो आरोपियों ने उसे घेर लिया और सड़क पर दौड़ाकर पहले बेल्टों से पीटा, फिर जमीन पर गिराकर इसरार ने चाकू से उसके पेट पर कई वार कर दिए। हमला इतना निर्मम था कि अफजल की आंतें बाहर आ गईं। घायल अवस्था में अफजल को तुरंत आनंद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद हुई है।
चाचा ने जताई पहले से धमकी की आशंका
मृतक के चाचा गुलफाम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि सोमवार दोपहर आरोपी इसरार, चांद और समीर उनके घर आए थे और धमकी दी थी कि ईद पर उनके बकरे नहीं बिकने दिए, इसलिए वे अफजल को जान से मार देंगे, जिसके बाद शाम को उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया।
गांव में पुलिस फोर्स तैनात
हत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया है। सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मुख्य आरोपी इसरार को अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
जांच में जुटी पुलिस
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि वीडियो और चश्मदीद गवाहों के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।