मेरठ में मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या,
तीन बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मुंडाली थाना क्षेत्र के जिसौरा गांव में शुक्रवार देर रात मेडिकल स्टोर चलाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 32 वर्षीय माहिर, जो गांव में मेडिकल स्टोर संचालित करते थे, रात करीब 12 बजे दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। तभी बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और बेहद नजदीक से गोली मार दी। एक गोली उनके माथे पर और दूसरी चेहरे पर मारी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। जब तक लोग पहुंचते, माहिर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गांववालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वारदात के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। माहिर गांव में काफी समय से मेडिकल स्टोर चला रहे थे और उनकी किसी से कोई बड़ी दुश्मनी की जानकारी नहीं थी। घटना के पीछे क्या कारण था, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है।
हत्या की जांच में जुटी पुलिस
एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित कर दी गई हैं। परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर से मेरठ में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव के लोगों ने इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।