जर्मनी में बैठे-बैठे देखा चोरी का लाइव वीडियो,
मेरठ में रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर के घर हाथ साफ कर रहें थे चोर
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ शहर के पॉश इलाके राधा गार्डन में बुधवार को दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई। अभियोजन विभाग से रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर अरविंद वर्मा के घर दोपहर के समय दो चोर दीवार फांदकर घुस गए और करीब 40 मिनट तक घर का कोना-कोना खंगालकर सामान चुरा ले गए। हैरानी की बात यह रही कि जब यह घटना हो रही थी, तब अरविंद वर्मा अपनी पत्नी के साथ जर्मनी में बेटे के पास थे और वहीं से मोबाइल पर घर का सीसीटीवी देखकर उन्हें चोरी की जानकारी हुई।
जर्मनी से देखा लाइव चोरी का वीडियो
दरअसल, अरविंद वर्मा 4 मई को पत्नी रेखा वर्मा के साथ जर्मनी गए थे। उनका बेटा नमन वहां नौकरी करता है। बुधवार शाम लगभग 6 बजे अरविंद वर्मा ने जब रोज की तरह अपने मोबाइल से घर के सीसीटीवी फुटेज देखे तो वह चौंक गए। दोपहर करीब 1:26 बजे दो युवक उनके मकान की दीवार फांदकर अंदर दाखिल होते नजर आए। दोनों घर में करीब 40 मिनट तक रहे हर कमरे की अलमारियां खोलीं और चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने तुरंत मेरठ में अपने पड़ोसी केएस माथुर को कॉल कर घटना की जानकारी दी। माथुर ने तुरंत गंगानगर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मेन गेट का ताला खोलकर घर की जांच की। प्राथमिक जांच के बाद घर फिर से बंद कर उसकी चाबी केएस माथुर को सौंप दी गई, जिन्हें अरविंद वर्मा जाते समय चाबी देकर गए थे।
टोपी लगाए चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक चोर टोपी लगाए हुए था और दूसरे के साथ मिलकर उसने काफी देर तक अंदर की तलाशी ली। दोनों चोर 1:55 बजे के करीब एक बैग में चोरी का सामान लेकर बाहर निकलते हैं और 1:56 बजे दीवार फांदकर फरार हो जाते हैं।
पुलिस ने अज्ञात चोरों पर दर्ज किया केस
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो टीमें बनाई गई हैं। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि घर से कितना और क्या सामान गया है, इसका पता अरविंद वर्मा की वापसी के बाद ही लगेगा।