मेरठ मेडिकल कॉलेज में नाबालिग लड़की से दरिंदगी, वॉशरूम में रेप,
पैर के इलाज के लिए आई थी 13 साल की बच्ची
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ मेडिकल कॉलेज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 13 साल की किशोरी के साथ एक मरीज के भाई ने रेप किया। पीड़िता का पैर टेढ़ा था, जिसके ऑपरेशन के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं आरोपी युवक का भाई भी उसी वार्ड में भर्ती था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ऑर्थो वार्ड में भर्ती थी पीड़िता
पीड़िता मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसके पैर में समस्या होने के कारण परिजनों ने 20 जून को उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज के न्यू ऑर्थो वार्ड में भर्ती कराया। उसकी देखभाल के लिए उसकी मां भी अस्पताल में मौजूद थी। उसी वार्ड में उत्तराखंड के काशीपुर निवासी मोहित भी भर्ती था, जिसका पैर एक्सीडेंट के बाद काटना पड़ा था। उसकी देखभाल के लिए उसका भाई रोहित अस्पताल आया हुआ था।
वॉशरूम गई पीड़िता का आरोपी ने किया पीछा
21 जून की रात जब पीड़िता वॉशरूम गई, तो आरोपी रोहित ने उसका पीछा किया और वहां उसके साथ दरिंदगी की। उसने लड़की को डरा धमकाकर चुप रहने को कहा और जान से मारने की धमकी भी दी। डर के कारण पीड़िता ने 24 घंटे तक किसी को कुछ नहीं बताया। रविवार को उसने अपनी मां को सारी बात बताई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी गिरफ्तार जांच जारी
मेडिकल थाना प्रभारी शीलेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह काशीपुर में एक फैक्ट्री में काम करता है। अस्पताल प्रशासन ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। ऑर्थो विभाग के प्रभारी डॉ. ज्ञानेश्वर टांक ने बताया कि वार्ड में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। वार्ड में कई मरीज, डॉक्टर और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे, लेकिन आरोपी ने बिना किसी रोकटोक के अपना अपराध अंजाम दिया। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के समय स्वास्थ्यकर्मी सो रहे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि वार्ड के स्टाफ की भूमिका की जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी। पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है।