मेरठ में गैराज मालिक का सुसाइड VIDEO, पहले पानी पिया,
फिर फंदा कसकर झूला, CCTV में कैद हुआ आखिरी पल
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ में शहर के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के मोदीपुरम इलाके में एक गैराज मालिक ने अपने ही गैराज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दिल दहला देने वाली घटना रविवार की है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। मृतक की पहचान प्रवीन के रूप में हुई है, जो प्रवीन ऑटोमोबाइल्स नाम से कार रिपेयरिंग का गैराज चलाता था। चार घंटे तक किसी को उसकी खबर नहीं थी, जब भाई पवन गैराज पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखा तो प्रवीन का शव लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
CCTV में रिकॉर्ड हुआ पूरा आत्महत्या का वीडियो
जब पुलिस ने गैराज में लगे CCTV कैमरे की जांच की तो पूरी घटना उसमें कैद मिली। वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रवीन शॉर्ट्स और चप्पल में गैराज में आता है, फिर टेबल पर रखे पानी के कैंपर से पानी पीता है और पूरे गैराज में कुछ खोजने लगता है। पहले वह दीवार पर टंगी एक रस्सी उठाकर गले में डालकर चेक करता है, लेकिन वह रस्सी कमजोर और छोटी लगती है। इसके बाद वह दूसरी रस्सी लेकर आता है, उसकी मजबूती और लंबाई जांचता है। फिर वह प्लास्टिक की कुर्सी पर खड़ा होकर टीन शेड से रस्सी बांधता है और दो बार फंदा खींचकर जांचता है। अंत में वह फांसी पर झूल जाता है। वीडियो में प्रवीन करीब 20 सेकंड तक तड़पता हुआ दिखाई देता है और फिर उसकी जान चली जाती है।
भाई ने बताया- घर से कहा था कि जा रहा हूं गैराज
प्रवीन के छोटे भाई पवन ने बताया कि दोनों भाई मिलकर गैराज चलाते थे। रविवार सुबह प्रवीन ने घर पर बताया कि वह गैराज जा रहा है, क्योंकि रात का गार्ड चला गया था। कुछ घंटे बाद जब वह गैराज पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला। आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। तब उसने दीवार पर चढ़कर खिड़की से झांका तो प्रवीन का शव फंदे से लटका दिखा। तुरंत घरवालों और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने खिड़की से प्रवेश कर दरवाजा खोला और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पांच बच्चों का पिता था मृतक
पवन ने बताया कि प्रवीन के पांच छोटे बच्चे हैं। अगर कोई परेशानी थी तो वह साझा करता, परिवार साथ बैठकर हल निकाल लेता। उसकी आत्महत्या ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। खासकर बच्चों और पत्नी की हालत बेहद खराब है। पवन का कहना है कि भाई को अपने परिवार के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए था।
फेसबुक पर मिला योग और काम करते हुए वीडियो
प्रवीन के सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चला कि वह रोज सुबह गैराज में योग किया करता था। उसके फेसबुक पर योग करते हुए कई वीडियो मिले हैं। आत्महत्या से एक दिन पहले यानी शनिवार को भी उसने गाड़ियों की मरम्मत करते हुए एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया था। यह देखकर परिवार और भी हैरान है कि आखिर प्रवीन के मन में ऐसा कदम उठाने का ख्याल कैसे आया।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। CCTV फुटेज और परिवार के बयान के आधार पर आत्महत्या की पुष्टि हुई है। हालांकि, प्रवीन ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह किसी मानसिक तनाव में था या किसी और परेशानी से गुजर रहा था।