प्रेमी की मौत के अगले दिन प्रेमिका ने भी तोड़ा दम, मेरठ में डेयरी पर दोनों ने खाया था ज़हर,
कहा- साथ जी नहीं सकते तो साथ मरते हैं
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के राठोरा खुर्द गांव से एक बेहद दर्दनाक प्रेम कहानी सामने आई है। यहां शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले प्रेमी-प्रेमिका में पहले प्रेमी की शनिवार को मौत हो गई और फिर रविवार को प्रेमिका ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों ने समाज और परिवार की बंदिशों से तंग आकर यह खौफनाक कदम उठाया। मरने से पहले उन्होंने एक-दूसरे से कहा था इस जालिम जमाने में साथ जी नहीं सकते, चलो साथ मरते हैं। इसी वादे के साथ दोनों ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
डेयरी पर शुरू हुई मोहब्बत
मृतक युवक 30 वर्षीय सचिन कुमार था, जो गांव में ही डेयरी चलाता था। वह शादीशुदा था और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। डेयरी पर दूध लेने आने वाली 18 साल की एक युवती से उसका प्रेम संबंध हो गया था। दोनों एक ही बिरादरी से थे, लेकिन युवक के शादीशुदा होने के चलते यह रिश्ता घरवालों और समाज को मंजूर नहीं था। जब दोनों के मिलने-जुलने की जानकारी परिवारों को हुई, तो उन्होंने सख्ती से इस पर रोक लगा दी।
प्रेमी-प्रेमिका की डेयरी पर खाया ज़हर ज़हर
हालांकि सचिन और युवती ने छुप-छुपकर मिलने की कई कोशिशें कीं, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। आखिरकार शुक्रवार को सचिन ने बहाने से युवती को डेयरी पर बुलाया। दोनों ने वहां काफी देर तक बातें कीं और फिर वहीं ज़हर खा लिया। जब गांव वालों ने दोनों की हालत बिगड़ती देखी तो परिवार को खबर दी गई। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। युवक को होप अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उसी रात उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं युवती की हालत भी मेडिकल कॉलेज में गंभीर बनी रही और रविवार दोपहर उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस को अस्पताल से मिली थी प्रेमी जोड़े की सूचना
युवती के मामा ने बताया कि सचिन उसकी भांजी पर मिलने का दबाव बना रहा था। दो दिन पहले उसकी पत्नी भी युवती के घर आई थी और माफ़ी मांग रही थी। लेकिन फिर क्या हुआ, किसी को समझ नहीं आया। पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली थी। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों के मिलने पर रोक थी, इसी तनाव में उन्होंने यह कदम उठाया।