बिजली कटी तो मोमबत्ती जलाई… जिससे लगी आग और 2 साल की मासूम जल गई जिंदा,
मेरठ का दर्दनाक हादसा रुला देगा
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के बड़कली गांव में बुधवार रात एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। घर में जल रही मोमबत्ती से अचानक आग लग गई, जिसमें 22 महीने की मासूम बच्ची नायरा की जलकर मौत हो गई। घटना के समय बच्ची घर में अकेली सो रही थी, जबकि परिवार के सदस्य पास ही एक शादी में गए थे। देर रात जब घर के रोशनदान से धुआं उठता दिखा तो परिजन भागते हुए पहुंचे, लेकिन तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी और बच्ची को बचाया नहीं जा सका। गुरुवार सुबह मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसके बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।
मोमबत्ती से भड़की आग, बच्ची सोती रह गई अंदर ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि परिवार का बिजली कनेक्शन कुछ समय पहले काट दिया गया था। रोशनी के लिए रात में मोमबत्तियों का इस्तेमाल किया जाता था। बुधवार रात भी बच्ची को सुलाकर कमरे में मोमबत्ती जलाई गई थी। मोमबत्ती गिरते ही पास रखे सामान ने आग पकड़ ली और लपटें तेजी से बिस्तर तक पहुंच गईं, जहां नायरा सो रही थी। आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक बच्ची पूरी तरह जल चुकी थी।
गरीबी ने बढ़ाया संकट, बिजली कटने से मोमबत्ती थी एकमात्र सहारा परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और मजदूरी कर जीवनयापन करता है। कुछ समय पहले बच्ची बीमार भी हुई थी, जिससे खर्च बढ़ गया और परिवार बिजली बिल जमा नहीं कर सका। ग्रामीणों के अनुसार, परिवार ने पहले किसी व्यक्ति को मीटर लगवाने के लिए पैसे भी दिए थे, लेकिन काम नहीं हुआ और बाद में ज्यादा बकाया का दावा भी किया गया। हालांकि इन बातों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
ग्राम प्रधान ने मदद का भरोसा दिया ग्राम प्रधान अर्चना राणा ने बताया कि परिवार बेहद गरीब है और हादसे के बाद सदमे में है। उन्होंने कहा कि वे प्रशासन से मिलकर पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का प्रयास करेंगी। गांव के लोग भी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे और बच्ची की मौत को बड़ा दुखद और हृदयविदारक हादसा बताया।