मेरठ में बसपा नेता इमरान पर जानलेवा हमला,
तीन बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जब गोल मार्केट इलाके में तीन बाइक सवार बदमाशों ने बहुजन समाज पार्टी के नेता इमरान उर्फ बबलू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग इतनी खतरनाक थी कि दो गोलियां इमरान की पीठ और कमर में लग गईं। एक गोली उनकी पीठ को चीरते हुए शरीर में अंदर तक जा घुसी, जिससे उनका एक गुर्दा बाहर निकल आया। गंभीर रूप से घायल इमरान खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़े।
रात 11:30 बजे हुई फायरिंग से मचा हड़कंप
यह घटना रात करीब 11:30 बजे की है। गोलीबारी होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के दुकानदार भागते हुए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो चुके थे। इमरान को उनके शोरूम के कर्मचारियों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पहले उन्हें मवाना के सीएचसी में भर्ती कराया गया फिर हालत गंभीर होने पर मेरठ के जसवंत राय अस्पताल रेफर किया गया। बाद में उन्हें मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया।
बसपा नेता इमरान पर हमले की जांच में जुटी पुलिस
बसपा नेता इमरान पहले नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुके हैं और पार्टी के सक्रिय पदाधिकारी माने जाते हैं। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कई एंगल से कर रही है, जिसमें राजनीतिक रंजिश को भी शामिल किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
लड़की को लेकर हुआ था विवाद
स्थानीय लोगों के अनुसार, दो दिन पहले इमरान का एक लड़की को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। बताया गया कि उनके शोरूम में आने वाली कुछ लड़कियों को वह मुफ्त में जूते देते थे। वर्ष 2010 में भी इमरान एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे तब भी उन पर हमला हुआ था। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। इमरान की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।